हालात

कोरोना संकट में आटे के बाद ‘गेहूं घोटाला’, यूपी में गरीबों को बंटने वाला 500 क्विंटल गेहूं मध्य प्रदेश में बरामद

सागर में लोगों ने दावा किया कि यह घोटाला कफी दिनों से चल रहा था। इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह अनाज जिन बोरियों में मिला है उनमें एफसीआई उत्तर प्रदेश की मोहर लगी हुई है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में जारी कोरोना लॉकडाउन के बीच गरीब, मजदूर और जरूरतमंद देश के अलग-अलग हिसों में दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं, लेकिन ऐसी मुश्किल घड़ी में भी अनाज का घोटाला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश में ‘आटा घोटाले’ के बाद ‘गेहूं घोटाला’ सामने आया है। इस घोटाले का कनेक्शन यूपी से भी जुड़ा है। मध्य प्रदेश के सागर जिले के सीहोरा में गेंहू खरीदी केंद्रों पर यह घोटाला सामने आया है। उत्तर प्रदेश से अवैध तरीके से सागर बेचने के लिए आया पांच ट्रक गेंहू बरामद किया गया है। यह गेंहू कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में जरूरतमंदों को बांटा जाना था। जिन ट्रकों में यह गेहूं रखकर रखा गया था उन सभी ट्रकों पर कोविड-19 खाद रसद आपूर्ति हेतु लिखा हुआ है।

Published: undefined

जैसे ही अवैध गेहूं की सूचना मिली तुरंत मौके पर पुलिस, खाद्य नियंत्रक और खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के आलाधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने जांच में यूपी से आए गेहूं को राय वेयर हाउस के सामने खड़े ट्रकों में भरा हुआ पाया, जहां से ट्रेक्टर ट्राली में भरकर उसे खरीदी केंद्रों पर भेजा जा रहा था। मौके से तीन ट्रक गेंहू की बोरियों से भरे हुए और दो ट्रक खाली मिले। खाली ट्रकों का गेंहू ट्रालियों में भरा हुआ मंडी प्रांगण में बरामद किया गया। अधिकारियों ने पांच ट्रक, तीन ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करके राहतगढ़ थाने में रखा है और करीब पांच सौ क्विंटल गेंहू बरामद कर वेयर हाउस में रखवाया है।

Published: undefined

वहीं, स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि यह घोटाला कफी दिनों से चल रहा था। इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह अनाज जिन बोरियों में मिला है उनमें एफसीआई उत्तर प्रदेश की मोहर लगी हुई है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गरीबों को बांटे जाने वाले आटे में घोटाला सामने आया था।

इसे भी पढ़ें: कोरोना: शिव’राज’ में राहत के नाम पर धांधली! 10 किलो आटे के पैकेट में निकल रहा 7 किलो आटा

Published: undefined

कोरोना महामारी में गेहूं घोटाले का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इसकी कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “लीजिए अब योगी सरकार और शिवराज सरकार मिल कर घोटाला कर रही है। 1000 बोरी गेहूं जो यूपी में बांटना था वो एमपी बिकने भेज दिया। गरीब के पेट पर लात मार संवेदनहीनता की घोटालेबाज़ों ने हदें पार कर दीं। सागर में पकड़ा गया गेहूं घोटाला।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined