जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को प्रदर्शनकारियों पर एक व्यक्ति ने गोली चला दी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सबसे हैरानी करने वाली बात यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बाद भी गोली चली? तस्वीरों जो सामने आ रही है इससे यही पता चलता है कि पुलिस कितनी मुस्तैद है। तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग कर रहा है और पीछे पुलिस हाथ बांधकर मूक दर्शक बनी हुई है।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, घटना दोपहर लगभग 1:40 बजे की है। जब जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र राजघाट तक पदयात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे। तभी एक युवक आया और उसने 'ये लो आज़ादी' और दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गोली चलाई। गोली शादाब नाम के छात्र के हाथ पर लगी और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सबसे हैरानी करने वाली बात यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बाद भी गोली चली?
Published: undefined
वहीं घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक पिस्तौल लहराकर यह कह रहा था कि तुम्हें आजादी चाहिए, मैं देता हूं आजादी। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि युवक गोली चलाने के दौरान भारत मां की जय, दिल्ली पुलिस जिंदाबाद और वंदे मातरम के नारे लगा रहा था।
Published: undefined
हमले में घायल छात्र का नाम शादाब है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि वह जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन का छात्र है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined