देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना महामारी में कई जगहों से शव मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बिहार के बाद यूपी के गहमर गांव के पास गंगा नदी में दर्जनों लाशें मिली हैं। इन लाशों के मिलने के बाद इलाके में दहशत है। गाजीपुर के जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया, "हमारे अधिकारी मौके पर हैं। हम जांच करा रहे हैं कि ये शव कहां से आए हैं और इनकी संख्या कितनी है।"
Published: undefined
इससे पहले पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में यमुना नदी में दर्जनों शव नदी में बहते हुए देखे गए थे। सामने आया था कि ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना संक्रमण के डर के चलते कई शवों को बिना जलाए बहा दे रहे हैं।
दूसरी ओर बिहार में कोरोना वायरस के कहर के बीच बक्सर जिलें से एक भयावह तस्वीर सामने आ चुकी है। जिले में बहने वाली गंगा नदी के घाटों पर 40 से 45 शवों के बहकर आने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि ये सभी लाशें कोरोना संक्रमित मरीजों की हैं, जिन्हें श्मशान घाट में जगह ना मिलने या खौफ की वजह से नदी में प्रवाहित कर दिया गया है।
हालांकि, बक्सर जिला प्रशासन ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है। जिला प्रशासन ने दावा किया है कि ये सभी लाशें उत्तर प्रदेश से बहकर आई हैं। बक्सर के एसडीएम के के उपाध्याय ने भी कहा कि ये बिहार की नहीं, उत्तर प्रदेश की लाशें हो सकती हैं, क्योंकि यहां लाशों को बहाने की परंपरा नहीं है। हालांकि, प्रशासन ने कहा है कि इन लाशों का अंतिम संस्कार करने का विचार किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: बिहारः बक्सर में गंगा घाट पर बहकर आए 40 शव, प्रशासन ने यूपी से आने का किया दावा
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined