ओडिशा के बालेश्वर में हुए भीषण रेल हादसे की वजह का पता चल गया है। हादसे की पीछे की असल वजह क्या है, इस बारे में खुद रेल मंत्री केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है। हादसे के कारण का पता लग गया है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई है।
Published: 04 Jun 2023, 10:47 AM IST
उन्होंने कहा कि हमारा पूरा फोकस ट्रैक बहाली पर है। यहां पर टोटल चार ट्रैक हैं। दो मेन लाइन हैं और दो लूप लाइन हैं। मेन लाइन का काम पूरा हो गया है। ट्रैक की टेस्टिंग चल रही है। शाम तक एक ट्रैक काम पूरा हो जाएगा। दूसरा ट्रैक लगना चालू हो गया है। रेल मंत्री ने कहा कि पटरियां बिछाई जा रही हैं। इसका भी आज काम पूरा हो जाएगा। हमारी कोशिश है कि बुधवार सुबह तक हालात को समान्य किया जाए। मेन रूट को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।
Published: 04 Jun 2023, 10:47 AM IST
रेल मंत्री के साथ मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके सामान्य स्थिति स्थापित करना हमारी जिम्मेदारी है। भारतीय रेलवे मुफ्त ट्रेनें चला रहा है। मरने वालों की संख्या 270 को पार कर गई है। कारणों की जांच की जा रही है। हम इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
Published: 04 Jun 2023, 10:47 AM IST
ओडिशा के बालासोर के पास शुक्रवार शाम करीब शाढ़े 7 बजे हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पहले डिरेल होकर बगल वाली पटरी पर पर जा गिरे। दूसरी तरफ से शालीमार से चेन्नई जा रही रोमंडल एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आ रही थी। हावड़ा और कोरोमंडल एक्सप्रेस में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां भी ट्रैक से उतर कर दूसरी पटरी में आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद एनडीआरफ और एसडीआरएफ समेत कई टीमें मौके पर पहुंची। शुक्रवार से ही बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Published: 04 Jun 2023, 10:47 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 04 Jun 2023, 10:47 AM IST