कई पदक विजेता पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाए जाने के बाद जांच का सामना कर रहे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। अब बृजभूषण सिंह के भतीजे पर यूपी के गोंडा में जालसाजी कर सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा करने का केस दर्ज किया गया है।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश के गोंडा में बृजभूषण सिंह के भतीजे सुमित सिंह और आठ अन्य के खिलाफ गोंडा शहर कोतवाली थाने में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि दक्षिणायनी इंटरप्राइजेज के मालिक सुमित सिंह ने कथित रूप से सरकारी रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की और गोंडा नगरपालिका बोर्ड से संबंधित नजूल भूमि खरीदी।
Published: undefined
विवादित तीन एकड़ जमीन गोंडा जिलाधिकारी के कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित है। गोंडा नगर पालिका बोर्ड के नजूल इंस्पेक्टर की शिकायत पर जालसाजी और अन्य धाराओं के आरोपियों के खिलाफ तहत मामला दर्ज किया गया है। पिछले महीने जिला प्रशासन ने इस जमीन पर बुलडोजर चलाकर बनाई गई चारदीवारी को गिरा दिया था।
Published: undefined
गौरतलब है कि पिछले महीने महिला पहलवानों समेत देश के लिए पदक जीतने वाले कई पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न और संघ के कामकाज में अनिमितता का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों तक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद दबाव में आई सरकार ने भारतीय ओलंपिक संघ के सदस्यों के नेतृत्व में आरोपों की जांच के लिए एक निगरानी समिति की गठन किया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined