चक्रवात बिपोरज़ॉय के कारण गुजरात से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को मुंबई में बताया कि पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) में गुजरात सेक्टर पर चक्रवात के कारण लगभग 180 ट्रेनों को या तो रद्द किया गया या उनका आंशिक परिचालन किया गया।
Published: 16 Jun 2023, 4:47 PM IST
पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने बताया कि आज दो और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इनमें से एक को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, जबकि दो ट्रेनें शॉर्ट ऑरिजिनेट हुई हैं। इसके साथ, चक्रवात के कारण यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन के लिए एहतियाती उपाय के रूप में कुल 100 ट्रेनें रद्द हुई हैं, 40 को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया और अन्य 40 को शॉर्ट-ऑरिजिनेट किया गया।
Published: 16 Jun 2023, 4:47 PM IST
सुमित ठाकुर ने कहा कि कई अन्य सुरक्षात्मक और एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रियों को नियमों के अनुसार रिफंड दिया जाएगा। शुक्रवार 16 जून को पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस और इसकी वापसी सेवाएं (19207-19208) रद्द हैं। श्री माता वैष्णोदेवी कटरा और गांधीधाम के बीच चलने वाली सर्वोदय एक्सप्रेस (12474) को अहमदाबाद में शॉर्ट-टर्मिनेट कर दिया गया है।
Published: 16 Jun 2023, 4:47 PM IST
पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ठाकुर ने बताया कि 16 जून की भुज-साबरमती स्पेशल ट्रेन (09456) गांधीधाम से शॉर्ट-ऑरिजिनेट होगी, जो पहले रद्द कर दी गई थी, जबकि सर्वोदय एक्सप्रेस (12473) अब शनिवार 17 जून को अहमदाबाद से शॉर्ट-ऑरिजिनेट होगी। इनके अलावा भी पश्चिम रेलवे के गुजरात सेक्टर पर कई अहम ट्रेंनें चक्रवात के कारण प्रभावित हुई हैं।
Published: 16 Jun 2023, 4:47 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Jun 2023, 4:47 PM IST