पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस दौरान राज्य में कई हिंसक घटनाएं और झड़पें हुईं। पूर्व आईपीएस अधिकारी और पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के घाटल से बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष के काफिले पर हमला है। कार में तोड़फोड़ की गई है। बीजेपी ने टीएमसी पर हमले का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल निर्वाचन आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष पर हुए हमले की डीएम से रिपोर्ट मांगी है।
Published: 12 May 2019, 1:42 PM IST
इस पहले बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष को तृणमूल कांग्रेस की कुछ महिला कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिन्होंने उन पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया। घोष ने सत्तारूढ़ पार्टी पर संगठित हिंसा का आरोप लगाया और अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।
Published: 12 May 2019, 1:42 PM IST
घोष ने घटनास्थल से जाने से पहले कहा, “मैं एक उम्मीदवार हूं। मैं हमेशा मतदान केंद्र में प्रवेश कर सकती हूं। जो लोग मुझे रोकने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वे (तृणमूल) मेरे खिलाफ संगठित हिंसा का सहारा ले रहे हैं।”
Published: 12 May 2019, 1:42 PM IST
दूसरी ओर झारग्राम जिले में रविवार सुबह बीजेपी के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। बता दें कि राज्य में पांच जिलों में फैले आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है।
खबरों के मुताबिक, बीजेपी के एक कार्यकर्ता और झारग्राम निर्वाचन क्षेत्र के गोपीबल्लभपुर के रमेन सिंह कथित रूप से लोहे की छड़ से सिर पर वार किए जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों पर इस अपराध को अंजाम देने का आरोप लगाया है।
Published: 12 May 2019, 1:42 PM IST
मिदनापुर निर्वाचन क्षेत्र से छिटपुट हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं, जहां भगवा पार्टी के राज्य इकाई प्रमुख दिलीप घोष का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के मानस भुनिया के साथ है। कथित तौर पर बीजेपी समर्थकों द्वारा धारदार हथियारों से हमला किए जाने के बाद तृणमूल पार्टी के कम से कम चार कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।
वहीं बांकुरा में पोलिंग बूथ नंबर-254 पर बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। पुलिस ने मौके से कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया है।
Published: 12 May 2019, 1:42 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 May 2019, 1:42 PM IST