हालात

पश्चिम बंगालः पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा का दौर जारी, घायल CPM कार्यकर्ता की मौत, मरने वालों की संख्या 9 हुई

सीपीएम केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने लोगों की मौत के बाद भी राज्य सरकार या राज्य चुनाव आयोग केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अनिच्छुक है। यह अदालती आदेश का अपमान है।

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा का दौर जारी, मरने वालों की संख्या 9 हुई
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा का दौर जारी, मरने वालों की संख्या 9 हुई फोटोः IANS

पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर झड़पों और हिंसा का दौर जारी है। चुनाव से संबंधित मौत का एक और मामला बुधवार को सामने आया, जब गोली लगने से घायल एक युवा सीपीएम कार्यकर्ता की मौत हो गई। इसी के साथ 8 जून को पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से चुनाव संबंधी हिंसा के कारण मरने वालों की कुल संख्या नौ हो गई है।

Published: undefined

मृतक सीपीएम कार्यकर्ता की पहचान मंसूर आलम (23) के रूप में हुई है, जिसे उत्तरी दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में नामांकन चरण के दौरान हुई हिंसा में गोली लगी थी। गंभीर रूप से घायल मंसूर आलम को 15 जून को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही चुनावी हिंसा में दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में सबसे ज्यादा तीन लोग मारे गए हैं।

Published: undefined

सीपीएम केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने अपने कार्यकर्ता की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने लोगों की मौत की सूचना के बाद भी राज्य सरकार या राज्य चुनाव आयोग केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए अनिच्छुक है। विपक्षी पार्टियों ने राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग के इस रुख को आंखों में धूल झोंकने वाला और अदालत के आदेश का अपमान बताया है।

Published: undefined

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की एक खंडपीठ ने मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ के पिछले आदेश को बरकरार रखा था, जिसमें ग्रामीण निकाय चुनावों के लिए पूरे राज्य में केंद्रीय सशस्त्र बलों की तैनाती का निर्देश दिया गया था। हालांकि, शीर्ष अदालत के आदेश के बाद राज्य चुनाव आयुक्त ने केंद्रीय सशस्त्र बलों की महज 22 कंपनियों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से मांग की थी जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया। इसका अर्थ है कि प्रत्येक जिले में एक कंपनी तैनात की जाएगी। इसे आंखों में धूल झोंकने वाला और अदालत का अपमान बताया जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया