हालात

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक दिन में 9 नवजात शिशुओं की मौत से हड़कंप, जांच के आदेश

एसएनसीयू वार्ड की क्षमता 54 बच्चों की है, लेकिन करीब 100 नवजात शिशुओं को भर्ती किया जाता है। इससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, 24 घंटों में नौ नवजात शिशुओं की मौत की खबर सामने आई है। मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में हुई इस घटना पर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने एक जांच समिति गठित कर दी है।

Published: undefined

मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों का दावा है कि एसएनसीयू वार्ड की क्षमता 54 बच्चों की है, लेकिन करीब 100 नवजात शिशुओं को भर्ती किया जाता है। इससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। ज्यादातर बच्चे बेहद खराब हालत में रेफर किए गए थे और मौतें हो गईं। जानकारी के मुताबिक मरने वाले ज्यादातर बच्चों का वजन कम था।

सूत्रों के मुताबिक, कॉलेज के अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि जंगीपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड के नवीनीकरण के कारण सभी बच्चों को मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जा रहा है। नतीजतन, अस्पातल पर मरीज भर्ती का दबाव बढ़ गया है। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined