पश्चिम बंगाल में छात्राओं से बढ़ते अपराध पर सीएम ममता बनर्जी लगाम लगाने में नाकाम दिखाई दे रही है। हालात यह कि छात्राओं से छेड़खानी रोकने के लिए एक सरकारी स्कूल ने अजीबोगरीब आदेश जारी किया है। मालदा जिले के सरकारी स्कूली के निर्देश के मुताबिक, छात्र-छात्राएं अलग-अलग दिनों में स्कूल आएंगे। मालदा के गिरिजा सुंदरी विद्या मंदिर के फैसले पर प्रशासन ने ऐतराज जताया है।
Published: undefined
सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल रविंद्रनाथ पांडे ने कहा है, ‘‘यह फैसला किया गया कि लड़कियां सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को और लड़के मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को कक्षाओं में आएंगे।’’
प्रिंसिंपल रवींद्रनाथ पांडे ने बताया है कि छेड़खानी की कई घटनाएं सामने आने के बाद स्कूल को ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
Published: undefined
वहीं ऐसा हादसे की जानकारी होने के बाद शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, इस तरह के फैसलों का कभी समर्थन नहीं किया जा सकता और इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, “हमने अधिकारियों को इस मामले की जांच करने को कहा है और इस आदेश को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।”
Published: undefined
बंगाल में महिलाओं और छात्राओं के साथ रेप और छेड़खानी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। एक के बाद एक ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। 31 मई को पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान में कालना की कक्षा 10 की एक छात्रा से रेप की घटना सामने आयी थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined