बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को एक बार फिर काले झंडे दिखाए गए। पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को यहां हवाईअड्डे से बाहर आने के बाद काले झंडे दिखाए। वे वहां एक रैली को संबोधित करने गए थे। बाइक सवार युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने शाह के काफिले को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से बाहर निकलते ही काले झंडे दिखाए। साथ ही अमित शाह और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने बाद में उन्हें वहां से हटा दिया।
इससे पहले पिछले दिनों इलाहाबाद में भी अमित शाह को कुछ छात्र-छात्राओं ने काले झंड़े दिखाए थे। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था और उन पर कड़ी धाराएं लगाई गई थीं।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: इलाहाबाद में अमित शाह को काला झंडा दिखाने वाली छात्राएं गिरफ्तार
Published: undefined
आज कोलकाता के मेयो रोड पर शाह की रैली से पहले, तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के मसौदे के विरुद्ध निंदा दिवस भी मनाया।
उधर टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने अमित शाह की रैली को फ्लॉप शो करार दिया है। टीएमसी नेताओं ने अमित शाह के संबोधन को बंगाल का अपमान बताया है। टीएमसी नेताओं ने कहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अगर 72 घंटे के अंदर पश्चिम बंगाल के लोगों से माफी नहीं मांगते तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
Published: undefined
तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर राज्य के संस्कृति और बंगाल के युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का आरोप लगाया।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined