पश्चिम बंगाल के विधानसभा क्षेत्र के बिधान नगर से बीजेपी प्रत्याशी सब्यसाची दत्ता ने कहा, “टीएमसी के गुंडों ने मुझे नयापट्टी में रोका। वोटरों को भी वह मतदान से रोक रहे हैं।
Published: 17 Apr 2021, 7:48 AM IST
चुनाव आयोग से मिलने के बाद बीजेपी नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा, “ऑडियो टेप में मुख्य बिंदु है कि हम पार्थिव शरीर को लेकर रैली करेंगे। यह लोग अपने ही (TMC) लोग है, सीएम बोली रहीं कि पुलिस अभी रिपोर्ट नहीं लिखेगी। टेप में सबसे खतरनाक बिंदु एसपी, सीआई, आईसी को फंसाना होगा। कल डेरेक ओ ब्रायन ने इस टेप की पुष्टी की। ध्रुवीकरण के उद्देश्य से ये पूरा खेल खेला गया है।"
Published: 17 Apr 2021, 7:48 AM IST
टीएमसी के सुजीत बोस ने बंगाल के बिधान नगर में कहा, “बूथ संख्या 265 और 272 पर बीजेपी समर्थकों द्वारा किए गए पथराव में हमारे दो लोग घायल हो गए। हमने चुनाव पर्यवेक्षक और पुलिस को सूचित कर दिया है। अब स्थिति सामान्य है।”
बिधान नगर विधानसभा क्षेत्र के शांति नगर इलाके में टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। दोनों ही पार्टी के समर्थकों ने एक दूसरे पर फर्जी मतदान के आरोप लगाए। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। बिधान नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार साब्यसाची दत्ता ने इस झड़प को लेकर टीएमसी पर आरोप लगाया।
Published: 17 Apr 2021, 7:48 AM IST
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 45 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।
Published: 17 Apr 2021, 7:48 AM IST
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। सिलीगुड़ी में मतदाता बोलिंग बूथों पर मतदान के लिए लाइन में लगे हुए हैं।
Published: 17 Apr 2021, 7:48 AM IST
कूचबिहार के सीतलकुची में हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित ऑडियो क्लिप को लेकर बीजेपी आज कोलकाता में चुनाव आयोग से मुलाकात करेगी।
Published: 17 Apr 2021, 7:48 AM IST
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। बंगाल के अग्निशमन मंत्री और टीएमसी के नेता सुजीत बोस ने बिधाननगर के बूथ नंबर 53, 54,55, 56, 57 का दौरा किया।
Published: 17 Apr 2021, 7:48 AM IST
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। सिलीगुड़ी के बूथ नंबर 173 में प्रदेश के मंत्री गौतम देब ने मतदान किया।
Published: 17 Apr 2021, 7:48 AM IST
बीजेपी ने टीएमसी पर अपने एजेंट के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। बीजेपी का आरोप है कि बर्धमान उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सरायटीकर अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 60, 61, 72 और 63 पर एक एजेंट अजीत सरकार और अजीत सरन के साथ मारपीट हुई है। दोनों एजेंट घायल हालत में बर्दमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
Published: 17 Apr 2021, 7:48 AM IST
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा की 45 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।
Published: 17 Apr 2021, 7:48 AM IST
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। दार्जिलिंग के बूथ नंबर 263 में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे।
Published: 17 Apr 2021, 7:48 AM IST
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत आज 45 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन सीटों पर कुल 342 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। यह सीटें उत्तर 24 परगना, पूर्ब बर्धमान, नादिया, जलपाईगुड़ी,दार्जिलिंग और कालिम्पोंग जैसे जिलों की हैं।
Published: 17 Apr 2021, 7:48 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Apr 2021, 7:48 AM IST