उत्तर भारत के लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश के 48 जिलों में आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
स्काईमेट के अनुसार, आज और कल एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ों में बर्फबारी होगी। इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा। इससे ठंडी हवाएं चलेंगी और बारिश होगी।
आईएमडी का कहना है नया पश्चिमी विक्षोभ पुराने की तुलना में अधिक ताकतवर है। इसका प्रभाव पश्चिमी हिमालय के राज्यों और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी राज्यों पर भी दिखेगा। 1 और 2 मार्च को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो सकती है।
Published: undefined
पंजाब और हरियाणा में आने वाले तीन दिनों के बीच बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो पंजाब में 2 मार्च को भारी बारिश हो सकती है, जबकि हरियाणा में 1 और 2 मार्च को मीडियम स्तर की बारिश हो सकती है। यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी 1 से 2 मार्च के बीच बारिश और कई जगहों पर ओले गिरने का भी अनुमान है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार और झारखंड में भी दिखेगा। इन राज्यों में इसका असर 3 मार्च से दिखेगा। दोनों राज्यों में मार्च की शुरुआत बारिश से हो सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined