उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में हल्के हिमपात के कई दौर होने और कुछ मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबादी के बाद मौसम ने करवट बदल लिया है। पहाड़ से मैदान तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पहाड़ों में बादल मंडराने से ठिठुरन बढ़ गई है।
Published: undefined
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। पहाड़ों में बादल मंडराने से ठिठुरन बढ़ गई है। जिससे प्रदेश में दिन ब दिन ठंड में भी इजाफा हो रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहा। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में देर शाम आंशिक बादल छा गए।
Published: undefined
मौसम विभाग के अनुसार आज पर्वतीय क्षेत्रों में हल्का हिमपात और निचले इलाकों में वर्षा हो सकती है। प्रदेश में दिन ब दिन ठंड में इजाफा हो रहा है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में हल्के हिमपात के दो से तीन दौर हो चुके हैं। जिससे प्रदेश में हर दिन के साथ ठंड में भी इजाफा हो रहा है।
Published: undefined
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में आज मौसम करवट बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हिमपात होने की आशंका है। शेष पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। ज्यादातर शहरों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined