हालात

Weather Report: अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम, भीषण शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत, मौसम विभाग ने चेताया

आईएमडी ने कहा, "पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों, चंडीगढ़ और दिल्ली में गुरुवार रात/सुबह तक और कुछ हिस्सों में शुक्रवार से रविवार सुबह तक कुछ घंटों के लिए रात/सुबह में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है।"

अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना
अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के हिस्सों में घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।

Published: undefined

अपने डेली बुलेटिन में, आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-5 डिग्री सेल्सियस के बीच है, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कई हिस्सों में 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है।

आईएमडी ने कहा, "उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पूर्वी भारत के कई हिस्सों में ये सामान्य से 1 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे है।"

Published: undefined

आईएमडी ने कहा कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 140-150 नॉट की 'जेट स्ट्रीम विंड्स' चल रही है और इससे बुधवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है।

Published: undefined

आईएमडी ने कहा, "पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों, चंडीगढ़ और दिल्ली में गुरुवार रात/सुबह तक और कुछ हिस्सों में शुक्रवार से रविवार सुबह तक कुछ घंटों के लिए रात/सुबह में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है।"

आईएमडी ने कहा, "पंजाब के कई हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को और कुछ हिस्सों में गुरुवार और शनिवार के दौरान शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है।"

Published: undefined

यह भी कहा गया है कि मंगलवार और शनिवार के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति जारी रहने की भी संभावना है।

आईएमडी ने भविष्यवाणी की, "मंगलवार और गुरुवार के दौरान उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में और मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है।"

आईएमडी ने यह भी कहा कि मंगलवार और बुधवार को उत्तराखंड में पाला पड़ने की संभावना है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined