हालात

राहुल गांधी के अचानक स्वर्ण मंदिर पहुंचने से पूरे पंजाब में लहर, कल से शुरू भारत जोड़ो यात्रा में दिखेगा असर

यह खबर फैलते ही कि राहुल गांधी सूबे में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे हैं, स्वर्ण मंदिर परिसर और बाहर गलियारे में भारी तादाद में लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए। राहुल गांधी ने हाथ जोड़कर सबको 'सत् श्री अकाल' किया।

श्री स्वर्ण मंदिर परिसर में राहुल गांधी
श्री स्वर्ण मंदिर परिसर में राहुल गांधी फोटोः @INCIndia

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 10 जनवरी को पंजाब पहुंच गई। लेकिन इसमें हुआ भारी बदलाव सबको हैरान कर गया। मीडिया को जो राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम जारी किया गया था उसमें कहीं जिक्र नहीं था कि राहुल गांधी सबसे पहले अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने जाएंगे लेकिन आज अचानक वह दोपहर को इस सर्वोच्च सिख धार्मिक स्थल गए। उन्होंने केसरिया रंग की पगड़ी पहनी हुई थी और वहां जाकर उन्होंने मत्था टेका और रूहानी कीर्तन सुना। श्री अकाल तख्त साहिब के मुख्य द्वार पर वह बाहर से ही नतमस्तक हुए। इसे कांग्रेसी शुभ शगुन के तौर पर मान रहे हैं।

श्री स्वर्ण मंदिर परिसर में राहुल गांधी के साथ कोई भी हथियारबंद सुरक्षाकर्मी नहीं था। राज्य पुलिस को भी बाद में उनके इस आकस्मिक कार्यक्रम का पता चला। यह खबर चंद मिनटों में समूचे पंजाब में फैल गई कि राहुल गांधी सूबे में बाकायदा भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले अमृतसर में श्री स्वर्ण मंदिर साहिब गए हैं। खबर फैलते ही श्री स्वर्ण मंदिर परिसर और बाहर गलियारे में भारी तादाद में लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए। राहुल गांधी ने हाथ जोड़कर सबको 'सत् श्री अकाल' किया।

Published: undefined

श्री स्वर्ण मंदिर परिसर में राहुल गांधी

जानकारी के मुताबिक श्री स्वर्ण मंदिर साहिब के बाद उनका कार्यक्रम श्री दुर्गियाना मंदिर और शहीद स्मारक जलियांवाला बाग जाने का था लेकिन उसे उन्होंने मुअत्तल कर दिया। भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक बगैर तय कार्यक्रम के वह अमृतसर पहुंचे थे और वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, इसलिए सुरक्षा कारणों की वजह से वह श्री स्वर्ण मंदिर साहिब से ही वापस लौट आए। उनकी भारत जोड़ो पंजाब यात्रा अब विधिवत रूप से 11 जनवरी को शुरू होगी।

बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी जितनी बार भी श्री स्वर्ण मंदिर साहब गए हैं, अचानक ही बने कार्यक्रम के तहत गए हैं। एक बार तो वह करीब दो घंटे श्री स्वर्ण मंदिर परिसर में रहे थे और जब वह लंगर के लिए हॉल में पहुंचे तो वहां का लाइव दिखा रहे एक निजी टेलीविजन चैनल पर वह अचानक दिख गए। चैनल के संचालकों को भी बाद में भनक लगी कि राहुल गांधी श्री स्वर्ण मंदिर परिसर में मौजूद हैं। तब उनके इर्द-गर्द अब से भी कहीं ज्यादा सख्त सुरक्षा घेरा रहता था लेकिन एक भी सुरक्षाकर्मी को वह साथ लेकर श्री स्वर्ण मंदिर परिसर में नहीं गए और पूरी मर्यादा का पालन किया।

Published: undefined

उस वक्त भी तत्कालीन सरकार को बाद में खबर मिली थी कि राहुल गांधी अचानक अमृतसर आए और चले गए। गौरतलब है कि राहुल गांधी रूहानी शांति के लिए इस पवित्रतम स्थान पर आते रहते हैं और बगैर किसी खौफ के यहां दर्शन करते हैं। पंजाब के कुछ कांग्रेसी नेताओं को उन्होंने कहा भी था कि उन्हें सिख बहुत अच्छे लगते हैं और वह इसे एक 'मार्शल कौम' मानते हैं।

राहुल गांधी की श्री स्वर्ण मंदिर यात्रा पर प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। पंजाबी में ज्यादातर लोगों ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के इस कदम का स्वागत किया है कि उन्होंने पंजाब यात्रा शुरू करने से पहले श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका। प्रतिक्रियाओं का सिलसिला सुदूर विदेशों से भी शुरू हो गया है। वहां से पॉजिटिव टिप्पणियां राहुल गांधी की अमृतसर यात्रा की बाबत लिखी जा रही हैं।

Published: undefined

फोटोः @INCIndia

जबकि विपक्ष राहुल गांधी की अमृतसर यात्रा की आलोचना कर रहा है। इस बाबत पहला बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल का आया है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के हाथ सिखों के खून से रंगे हुए हैं और वह कितनी भी फेरियां लगा लें, आम सिख हरगिज उन्हें माफ नहीं करेंगे। जवाब में पंजाब विधानसभा में कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि श्री स्वर्ण मंदिर किसी की बपौती नहीं और राहुल गांधी उसमें श्रद्धा रखते हैं। आलोचना की बजाए उनका अभिनंदन किया जाना चाहिए।

वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक वरिष्ठ सदस्य ने फोन पर बताया कि पहले एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) श्री स्वर्ण मंदिर साहिब में राहुल गांधी का पूरे मान सत्कार के साथ स्वागत करना चाहती थी, लेकिन अचानक 'किसी' के निर्देश ने इसे रोक दिया। खैर, अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब की राहुल गांधी की आकस्मिक यात्रा का फायदा कांग्रेस को अनिवार्य तौर पर मिलना तय है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined