आम आदमी पार्टी की टिकट पर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहीं आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आतिशी ने वह पर्चे दिखाए, जिसमें उन्होंने दावा किया कि गौतम गंभीर की ओर से बांटे गए। इस पर्चे में उनके और उनके परिवार के बारें में अभद्र बातें लिखी गई हैं। इतना ही नहीं इस पर्चे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर भी अपशब्द लिखे गए हैं। पर्चे को पढ़ते वक्त आतिशी की आंखों से आंसू छलक पड़े।
Published: undefined
आतिशी ने आगे कहा, “मेरा गौतम गंभीर जी से बस एक यही सवाल है कि अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।”
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “पैम्पलेट को पढ़ते हुए हमें शर्म आ रही है। जब गौतम गंभीर देश के लिए खेलते थे और खेल के मैदान पर चौके और छक्के मारते थे, तब हम उनकी इस उपलब्धि पर तालियां बजाते थे। लेकिन हमने कभी सपने में नहीं सोचा था कि यह आदमी चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकता है।”
Published: undefined
वहीं अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कभी कल्पना नहीं थी कि गौतम गंभीर इस स्तर तक गिर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर लोग ऐसी मानसिकता वालों को वोट देंगे तो फिर महिलाएं कैसे सुरक्षा की उम्मीद कर सकती हैं।
Published: undefined
हालांकि बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल और आतिशी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “मैं घोषणा करता हूं कि अगर यह साबित हुआ कि मैंने ऐसा किया है, तो मैं अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा। यदि साबित नहीं हुआ तो क्या आप राजनीति छोड़ देंगे?”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined