महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के दावे को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि शिवसेना के साथ सीएम पद पर कोई भी समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक कोई फार्मूला तय नहीं हुआ है। बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी को गठबंधन धर्म को याद रखने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी को 50-50 फॉर्मूले को लेकर किए गए वादे को निभाना चाहिए।
Published: 29 Oct 2019, 2:29 PM IST
इसके साथ ही फडणवीस ने यह भी दावा किया उनकी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि 5 साल तक गठबंधन की सरकार चलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना ने अभी तक कोई मांग नहीं की है। अगर वे मांग करते हैं, तो हम योग्यता के आधार पर फैसले लेंगे।
Published: 29 Oct 2019, 2:29 PM IST
इस बीच शिवसेना के लिए टेंशन बढ़ाने वाली खबर आई है। बीजेपी सांसद संजय काकड़े ने दावा किया है, “शिवसेना के 45 नवनिर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं और गठबंधन सरकार बनाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि इन 45 विधायकों में से कुछ उद्धव ठाकरे को मना लेंगे और देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने पर राजी कर लेंगे। मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य विकल्प है।”
Published: 29 Oct 2019, 2:29 PM IST
महाराष्ट्र में सीएम पद पर रस्साकशी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। शिवसेना नेता संजय रावत से पूछा गया कि बीजेपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के बावजूद सरकार बनाने में समय क्यों लग रहा है। तो उन्होंने बीजेपी और जेजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि शिवसेना में कोई दुष्यंत नहीं है। जिसके पिता जेल में हैं।
Published: 29 Oct 2019, 2:29 PM IST
हालांकि इस पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का भी प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने कहा, “इसका मतलब है कि वह जानते हैं कि दुष्यंत चौटाला कौन हैं। मेरे पिता 6 साल से जेल में हैं, उन्होंने अपने लिए कुछ नहीं मांगा। अजय चौटाला जी अपना सजा पूरा किए बिना नहीं निकले हैं। यह बयान संजय राउत को शोभा नहीं देती।”
Published: 29 Oct 2019, 2:29 PM IST
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के नतीजों में 2014 के मुकाबले बीजेपी की कम सीटें आने के बाद से शिवसेना ने अपना रुख कड़ा कर लिया है। हाल ही में संपन्न हुए विधान सभा चुनावों में बीजेपी को 105 तो शिवसेना को 56 सीटें मिली है। जिसके बाद से ही शिवसेना ने 50-50 फार्मूले के तहत शिवसेना के लिए ढाई साल सीएम पद की मांग कर रही है।
Published: 29 Oct 2019, 2:29 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Oct 2019, 2:29 PM IST