एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के बहस के बीच चुनाव आयोग ने आज सर्वदलीय बैठक की। इस बैठक में देश में एक साथ चुनाव कराने, ईवीएम मशीन, वीवीपैट जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में कई पार्टियों ने ईवीएम मशीन पर भी सवाल उठाए।
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बताया कि ऑल पार्टी मीटिंग में कुछ पार्टियों ने ईवीएम और वीवीपैट का मुद्दा उठाया। इन पार्टी के नेताओं ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट में समस्याएं सामने आ रही हैं। इन सभी समस्याओं को नोट कर लिया गया है।
Published: 27 Aug 2018, 5:02 PM IST
कुछ राजनीति दलों के नेताओं का मानना की ईवीएम से छेड़छाड़ कर सत्ता पक्ष अपने हक में मतदान करवा सकता है। उनका कहना है कि छेड़छाड़ कर ईवीएम को इस तरह सेट किया जा सकता है, जिसमें मतदाता किसी भी बटन को दबाए, लेकिन वोट सत्तापक्ष के उम्मीदवार को ही जाएगा।
Published: 27 Aug 2018, 5:02 PM IST
चुनाव आयोग बार-बार कह चुका है कि भारत में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हो सकती। मशीन का कोड पूरी तरह से एमबेडिड है, उसे न तो निकाला जा सकता है और न ही डाला जा सकता है। पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने भी ऐसी किसी संभावना को नकारा है, हालांकि वे भी चुनाव प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी बनाने की हिमायत करते हैं।
Published: 27 Aug 2018, 5:02 PM IST
कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा कि चुनाव में करीब 30 फीसदी वीवीपैट का इस्तेमाल हो, जबकि आम आदमी पार्टी ने 20 फीसदी की मांग रखी। इसके अलावा कांग्रेस की मांग है कि स्क्रीन पर वोटिंग के बाद विजिबिलिटी बढ़ाई जाए।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “हमारी आदर्श मांग ये है कि चुनाव फिर से मतपत्रों से कराए जाएं, लेकिन अगर आयोग ऐसा करने से मना करता है, तो कम से कम 30 फीसदी वीवीपैट पर्चियों से ईवीएम में पड़े मतों का मिलान किया जाना चाहिए।”
Published: 27 Aug 2018, 5:02 PM IST
इस सर्वदलीय बैठक में वोटर लिस्ट को पारदर्शी बनाने, वीवीपीएटी को बेहतर बनाने, अधिक से अधिक वीवीपैट का इस्तेमाल करने और ईवीएम में वोट देने का समय 7 की बजाय 10 सेकंड या और ज्यादा करने पर भी चर्चा हुई। खबरों के मुताबिक, कांग्रेस ने यह भी पूछा कि खराब हुई ईवीएम मशीनें कहां ठीक होती है।
इसके अलावा बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पेड न्यूज, आचार संहिता का उल्लंघन, भड़काऊ भाषण आदि प्रमुख मुद्दे रहे। चुनाव आयोग दलों को आम चुनाव से पहले आधुनिक ईवीएम और पेपर ट्रेल मशीनों की खरीद की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है इसकी जानकारी भी दी।
Published: 27 Aug 2018, 5:02 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 27 Aug 2018, 5:02 PM IST