हालात

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर शुक्रवार को मतदान, BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष की अग्निपरीक्षा

इस चुनाव में में विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, संजीव श्याम सिंह, वीरेंद्र नारायण यादव जैसे दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की पांच सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान होना है। इस चुनाव में कुल 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चुनाव में सीधा मुकाबला महागठबंधन और बीजेपी के बीच है। बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के लिए यह चुनाव बड़ी चुनौती माना जा रहा है।

Published: undefined

मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होना है। संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के सभी जिलों के प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 5 अप्रैल को इन सीटों के लिए मतगणना होगी और परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

Published: undefined

गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 8 उम्मीदवार, जबकि गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जबकि सारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। इसके अलावा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर कुल 12 उम्मीदवार एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

Published: undefined

शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में सीधा मुकाबला महागठबंधन और बीजेपी के बीच है। इस चुनाव में विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, संजीव श्याम सिंह, वीरेंद्र नारायण यादव जैसे नेताओं के भाग्य का फैसला होगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया