हालात

लखनऊ: सीएम योगी से मिलीं विवेक तिवारी की पत्नी, दूसरी एफआईआर में आरोपियों के नाम दर्ज, पता अब भी गायब

लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्‍याकांड में विवेक के परिवारवालों ने नई एफआईआर दर्ज कराई है। विवेक तिवारी के परिवार ने अब जो नई एफआईआर दर्ज कराई है उसमें आरोपी पुलिसवालों को नामजद कराया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  सीएम योगी से मिलीं विवेक तिवारी की पत्नी, दूसरी एफआईआर में आरोपियों के नाम दर्ज

एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकांड में मनमाफिक एफआईआर लिखकर केस कमजोर करने का आरोप झेल रही लखनऊ पुलिस का रवैया रविवार को दूसरे दिन भी बदला नजर नहीं आया। विवेक तिवारी हत्याकांड में एक और रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। गोमतीनगर थाने में यह रिपोर्ट विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी की तहरीर पर दर्ज की गई है। एप्पल में एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या मामले में कल्पना ने सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार को नामजद किया गया है। लेकिन इस बार भी एफआईआर में आरोपी पुलिसकर्मियों के पता अज्ञात बताया गया है। एफआईआर में सीधे लिखा है कि विवेक तिवारी की हत्या सिपाही प्रशांत चौधरी ने की है। आरोपियों ने गाड़ी के शीशे से सटाकर गोली मारी थी। इसकी पूरी जानकारी पति के साथ सहकर्मी सना ने दी है।

Published: 01 Oct 2018, 11:37 AM IST

पत्नी ने एफआईआर में सना खान के हवाले से लिखा, “रात में मैं और विवेक तिवारी रात में लगभग डेढ़ बजे जब घर वापस आ रहे थे तब अचानक प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार कार के सामने आ गए। रात में मेरे महिला साथ होने की वजह से विवेक तिवारी डर गए और कार बचाकर वापस आगे निकलने की कोशिश करने लगे थे। उसी समय बाइक से एक सिपाही जो पीछे था और डंडा लिए था, बाइक से उतरा और आगे बैठे हुआ प्रशांत चौधरी ने गाड़ी के शीशे से अपनी पिस्टल सटाकर जान से मारने के इरादे फायर किया। इससे विवेक तिवारी की मौत हो गई। चूंकि दोनों अभियुक्तों ने अपनी वर्दी पर नेमप्लेट लगा रखी थी, इससे मैंने पहचान लिया प्रशांत चौधरी ने ही गोली चलाई थी।

इससे पहले पुलिस ने इस मामले में विवेक के परिवार वालों से तहरीर लेने के बजाए हत्या की चश्मदीद सना से अपने मनमाफिक तहरीर लिखवा ली थी। इस तहरीर में आरोपी पुलिस वालों को बचाने की कोशिश की गई थी। खबरों के मुताबिक, सना की तरफ से ली गई तहरीर में आरोपी पुलिसकर्मियों के घटनास्थल पर होने तक का जिक्र तक नहीं की गई थी।

इसे भी पढ़ें: विवेक हत्याकांड: पहली एफआईआर में पुलिस ने कर दिया था खेल, जब उठे सवाल तो कहा दर्ज होगी दूसरी रिपोर्ट

Published: 01 Oct 2018, 11:37 AM IST

वहीं इस मामले में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से आज पीड़ित परिवार के लोगों ने मुलाकात की। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराई जाएगी। इससे पहले रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे।

Published: 01 Oct 2018, 11:37 AM IST

सीएम योगी से मुलाकात के बाद मृतक की पत्नी कल्पना तिवारी ने कहा कि मुझे राज्य सरकार पर पूरा भरोसा है। सीएम साहब ने मुझे मदद का आश्वासन दिया है।

Published: 01 Oct 2018, 11:37 AM IST

बता दें कि बीते शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को पुलिस के एक सिपाही की चलाई गोली से एप्पल कंपनी के अधिकारी विवेक तिवारी की मौत हो गई थी। विवेक तिवारी को शुक्रवार और शनिवार की दरम्यान रात करीब डेढ़ बजे गश्त कर रहे कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। उनके शव का राजधानी स्थित बैकुंठधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Published: 01 Oct 2018, 11:37 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 01 Oct 2018, 11:37 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया