हालात

नागरिकता बिल के खिलाफ पूर्वोत्तर राज्यों में हिंसक प्रदर्शन, असम के कई हिस्सों में आगजनी, कई संगठनों ने बुलाया बंद

लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है लेकिन  इस बिल को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में हिंसक विरोध जारी है। कई छात्र संगठनों की तरफ से संयुक्त रूप से बंद बुलाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ पूर्वोत्तर राज्यों में बवाल मचा हुआ है। असम के कई हिस्सों में आगजनी और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बिल के खिलाफ में नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन और ऑल असम स्टूडेंट यूनियन ने आज सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक 12 घंटे का बंद बुलाया है। वहीं डिब्रुगढ़ में छात्र संगठन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन और आगजनी किया। वहीं लोगों ने भी इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

Published: undefined

वहीं असम के जोरबात में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि इस बिल को लोकसभा में पारित किया गया और मंगलवार या बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

Published: undefined

नागरिकता संशोधन बिल पर बवाल को देखते हुए गुवाहाटी यूनिवर्सिटी और डिब्रुगढ़ यूनिवर्सिटी ने कल होने वाली परीक्षाएं टाल दी हैं। इससे अलावा बंद के आह्वान के मद्देनजर असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। त्रिपुरा में भी लोग इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Published: undefined

नगालैंड में चल रहे हॉर्नबिल महोत्सव की वजह से राज्य को बंद के दायरे से बाहर रखा गया है। पूर्वोत्तर राज्यों के मूल निवासियों को डर है कि इन लोगों के प्रवेश से उनकी पहचान और आजीविका खतरे में पड़ सकती है।

Published: undefined

बता दें कि लोकसभा में विधेयक पर चर्चा के बाद इसके पक्ष में सोमवार को 311 और विरोध में 80 मत पड़े, जिसके बाद इसे निचले सदन की मंजूरी मिल गई। अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इस विधेयक के खिलाफ क्षेत्र के विभिन्न संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया