हालात

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, खोकेन गांव में महिला समेत 3 लोगों की हत्या, दो गंभीर रूप से घायल

स्वदेशी जनजातीय नेताओं के फोरम आईटीएलएफ ने इस हत्याकांड के लिए मेइती समुदाय पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला उग्रवादियों द्वारा दिखाई गई घोर उपेक्षा का एक और उदाहरण है। आईटीएलएफ ने केंद्र और मणिपुर सरकार से अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

मणिपुर में ताजा हिंसा में खोकेन गांव में महिला समेत 3 लोगों की हत्या
मणिपुर में ताजा हिंसा में खोकेन गांव में महिला समेत 3 लोगों की हत्या फोटोः IANS

मणिपुर में 3 मई को भड़की हिंसा के सवा महीने बाद भी शांति बहाल नहीं हो पाई है और लगातार चिंताजनक घटनाएं सामने आ रही हैं। अब ताजा हिंसा में शुक्रवार को मणिपुर के खोकेन गांव में संदिग्ध उग्रवादियों ने एक महिला सहित कम से कम तीन लोगों की हत्या कर दी। इसके अलावा इस हमले में दो अन्य घायल हुए हैं। इस बीच, दो अन्य जिलों में घरों को जलाने सहित हिंसा की घटनाओं की सूचना मिली है। लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Published: undefined

रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर खाकी ड्रेस पहने हुए उग्रवादी शुक्रवार सुबह सैन्य वाहन में खोकेन गांव पहुंचे और ऑटोमेटिक राइफलों से ग्रामीणों पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध उग्रवादी और पीड़ित विभिन्न समुदायों के हैं। खोकेन गांव में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात किया गया है।

Published: undefined

स्वदेशी जनजातीय नेताओं के फोरम आईटीएलएफ ने इस हत्याकांड के लिए मेइती समुदाय पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला उग्रवादियों द्वारा दिखाई गई घोर उपेक्षा का एक और उदाहरण है। आईटीएलएफ ने केंद्र और मणिपुर सरकार से अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Published: undefined

आईटीएलएफ ने एक बयान में कहा कि इस घटना ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई शांति प्रक्रिया का भी उल्लंघन किया है। हम अधिकारियों से उग्रवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं। आईटीएलएफ ने खोकेन की घटना के लिए सीधे तौर पर मेईती उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच, दो अन्य जिलों से घरों को जलाने सहित हिंसा की घटनाओं की सूचना मिली है। लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया