कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपने वायनाड दौरे पर हैं। यहां मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था और रोजगार समेत कई मुद्दों पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मोदी सरकार पर भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया।
Published: 04 Oct 2019, 1:59 PM IST
राहुल गांधी ने कहा, “मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। मोदी सरकार का ध्यान न तो अर्थव्यवस्था पर है और नहीं रोजगार पर है।” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारत की रीढ़ यानी अर्थव्यवस्था को तोड़ा है, जो उसकी सबसे बड़ी ताकत है। देश में रोजगार में लगातार गिरावट, जीडीपी पर दिखाई नहीं दे रही हैं, लेकिन मोदी सरकार 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए टैक्स बेनिफिट 15 लोगों को दिया है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछा कि क्या यह देश सिर्फ 15 लोगों के लिए है जिन्हें टैक्स का फायदा दिया जा रहा है। देश में रहने वाले गरीबों को कौन देखेगा। उनका क्या होगा इस पर मोदी सरकार का कोई ध्यान नहीं है।
Published: 04 Oct 2019, 1:59 PM IST
उन्होंने केरल में बाढ़ से परेशान लोगों की बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार को 15 लोगों के अलावा कोई दिखाई नहीं दे रहा है। केरल के लोग मनरेगा के पैसों के लिए भीख मांग रहे हैं, सड़कों के लिए भीख मांग रहे हैं, इस देश में क्या हो रहा है। बीजेपी को इस पर साफ-साफ जवाब देना होगा कि क्या ये देश सिर्फ 15 लोगों के लिए है।
Published: 04 Oct 2019, 1:59 PM IST
इससे पहले राहुल गांधी एनएच 766 पर यातायात पर लगाई गई पाबंदी के खिलाफ युवाओं के प्रदर्शन का समर्थन किया है। युवाओं के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए वे सुल्तान बाथरी पहुंचे और उनसे बात की।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मैं केरल और कर्नाटक को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 766 पर यात्रा प्रतिबंध के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं के साथ एकजुटता से खड़े होने के लिए केरल के वायनाड में हूं। पहले मैं अस्पताल में उन लोगों से जाकर मिला जो लंबे समय तक उपवास के कारण बीमार हो गए हैं।”
इसे पढ़े: केरल: NH 766 पर यातायात पर लगी रोक के खिलाफ भूख हड़ताल कर रहे युवाओं से मिले राहुल, प्रतिबंध हटाने की मांग
Published: 04 Oct 2019, 1:59 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 04 Oct 2019, 1:59 PM IST