कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है। आज उन्होंने शिमला के समर हिल स्थित शिव मंदिर का दौरा किया। यह क्षेत्र 14 अगस्त को बड़े पैमाने पर भूस्खलन की चपेट में आ गया था, जिसमें करीब 19 लोगों की जान चली गई थी।
Published: undefined
प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, “अगर केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दे तो इससे प्रदेश का काफी फायदा हो सकता है। लेकिन उनकी नीतियों से ऐसा लग रहा है कि वे इस नुकसान को समझ नहीं पा रहे। केंद्र ने अमेरिका से आने वाले सेबों पर आयात शुल्क 20 फिसदी कम कर दिया है और यहां सेबों के दाम घटा दिए हैं। आपदा से नुकसान हुआ है और आप यहां के किसानों की मदद ना कर अमेरिका के किसानों की मदद कर रहे हैं। यह हमें समझ नहीं आ रहा। यह समय राजनीति करने का नहीं है। मुझे नहीं लगता कि और कोई भी करना चाहेगा।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined