मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में कैद अरविंद केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो वायरल होने के बाद भूचाल आ गया है। दरअसल, इस वीडियो में सत्येंद्र जैन मसाज कराते दिख रहे हैं। वीडियो में एक शख्स सत्येंद्र जैन की मालिश कर रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या सत्येंद्र को जेल में खास ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। ये वीडियो 13 सितंबर, 2022 का बताया जा रहा है. यह वीडियो 6 मिनट का है और तिहाड़ जेल के सेल-4 ब्लॉक A की सीसीटीवी फुटेज है।
ईडी ने इस वीडियो और वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर कोर्ट पहुंच गई है। इस पूरे मामले की शिकायत की है और जेल की सीसीटीवी फुटेज कोर्ट को सौंप दी है। ईडी की ओर से दावा किया गया कि आरोपी जैन के पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तक पहुंच है। इसके साथ ही जेल के सभी मानदंडों का उल्लंघन करते हुए AAP के मंत्री से जेल में लोगों ने मुलाकात की।
Published: undefined
फुटेज के सामने आने पर विपक्ष के निशाने पर आम आदमी पार्टी आ गई है। फुटेज सामने आने के बाद बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है।बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि सत्येंद्र जैन केजरीवाल की कमजोर कड़ी है, सत्येंद्र जैन केजरीवाल के लिए उगाही का काम करते है इसलिए उनको आज तक मंत्रिमंडल में रखा है और जेल में VIP सुविधाएं दी जा रहीं हैं।
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आप भ्रष्ट मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज करवा रही है। आप स्पा पार्टी बन चुकी है। कानून को तार-तार किया गया।
Published: undefined
कांग्रेस ने भी इस वीडियो पर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने कहा कि कट्टर ईमानदार पार्टी ने तिहाड़ जेल में ही अपने भ्रष्ट मंत्री सत्येंद्र जैन के लिए खोला मसाज पार्लर.. सत्येन्द्र जैन जेल में यूं करवट बदल बदल कर दिन काट रहे हैं....!
Published: undefined
इन आरोपों के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस करके सफाई दी है। उन्होंने कहा कि जेल में गिरने की वजह से सत्येंद्र जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। उनको अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी सर्जरी हुई थी और डॉक्टर ने उनको नियमित फिजिओथेरपी की सलाह दी थी... कोर्ट ने ED को इस वीडियो को जारी न करने के आदेश भी दिए थे।
Published: undefined
जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी हाल ही में सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए थे। सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि जैन ने जेल में उसकी सुरक्षा के बदले 2019 में उससे 10 करोड़ रुपये की उगाही की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined