हमेशा अपने विवादित बयानों में घिरे रहने वाले बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। उत्तराखंड के रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे थे। अभिनय करते हुए रावण बने हुए विधायक ने सीता माता को लेकर एक डॉयलाग बोला तो बवाल हो गया। हुआ यूं कि उन्होंने एक डायलॉग में मेरी जान सीता कहा, जिसके वह बैठे दर्शक सन्न रह गए और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। राजकुमार ठुकराल के इस बयान पर हिंदू संतों ने कड़ा एतराज जाहिर किया है
Published: undefined
हिंदू धर्म से जुड़े लोगों ने कहा, “इस प्रकार की बदतमीजी के द्वारा न सिर्फ माता सीता का अपमान किया जा रहा है बल्कि रावण का गलत चित्रण दिखाया जा रहा है।” रुद्रपुर के दूधिया बाबा मंदिर के महंत स्वामी शिवानंद महाराज कहते हैं, “रावण विद्वान था और ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं कर सकता था। उसने सीता माता को हमेशा देवी कहकर संबोधित किया, उन्हें कभी छूने का प्रयास तक नहीं किया. यह जो नए-नए रावण आ रहे हैं वह संस्कृति को कुरूप कर रहे हैं।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined