सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश लागातर सुर्खियों में है। ताजा मामला प्रदेश के मेरठ जिले का है, जहां के कंकरखेड़ा इलाके में एक बीजेपी पार्षद द्वारा स्थानीय होटल में हुए विवाद के बाद यूपी पुलिस के एक दारोगा की जमकर पिटाई कर दी गई। दारोगा एक महिला वकील के साथ होटल में खाना खाने पहुंचे थे और इसी दौरान होटल के मालिकों से उनका कुछ विवाद हो गया, जिसके बाद बीजेपी पार्षद ने दारोगा की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान बीजेपी पार्षद ने महिला वकील के साथ भी बदसलूकी की। पुलिस ने आरोपी पार्षद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दारोगा को भी लाइन हाजिर करने का आदेश दिया गया है। बीजेपी पार्षद के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Published: 20 Oct 2018, 1:09 PM IST
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके के एक होटल में यूपी पुलिस के दारोगा सुखपाल एक महिला वकील के साथ खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान उनका होटल के मालिक से किसी बात पर विवाद हो गया। इस बीच होटल के मालिक ने स्थानीय बीजेपी पार्षद मनीष कुमार को वहां पर बुला लिया। इसके बाद पार्षद की पहले दारोगा से जमकर बहस हुई और फिर उसने दारोगा को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। इस हमले से स्तब्ध दारोगा खुद को संभाल नहीं पाया और नीचे गिर गया। इस दौरान पार्षद और उसके साथ मौजूद अन्य लोगों ने दारोगा के साथ मौजूद महिला वकील के साथ भी बदसलूकी की। घटना के बाद महिला वकील ने मेरठ के सिटी एसपी रणविजय सिंह की मौजूदगी में स्थानीय थाने में आईपीसी की धारा 395 (डकैती) और 354 (महिला की इज्जत पर हमला) के तहत केस दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पार्षद को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पार्षद की गिरफ्तारी के विरोध में उसके समर्थकों ने थाने पहुंचकर हंगामे की कोशिश की, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया।
Published: 20 Oct 2018, 1:09 PM IST
बता दें कि बीजेपी नेता मनीष पंवार मेरठ के वॉर्ड नंबर 40 से बीजेपी के पार्षद हैं। बीजेपी नेता का आरोप है कि महिला और दारोगा होटल में बैठकर शराब पी रहे थे, जिसका विरोध करने पर विवाद पैदा खड़ा हुआ। वहीं शिकायत करने वाली महिला वकील का कहना है कि वह दारोगा से किसी मुकदमे के सिलसिले में बात करने के लिए होटल में गई थी और खाने का ऑर्डर दिया था। महिला वकील ने कहा कि होटल में शराब पीने के आरोप गलत हैं।
Published: 20 Oct 2018, 1:09 PM IST
घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि दारोगा सुखपाल को शुक्रवार रात दशहरा की ड्यूटी में तैनात किया गया था। लेकिन ड्यूटी के दौरान अधिकारियों से अपनी तबियत खराब होने की बात कहकर वह घर चला गया था। लेकिन बाद में वह महिला वकील के साथ होटल गया, जहां ये विवाद हुआ। एसपी सिटी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।
Published: 20 Oct 2018, 1:09 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Oct 2018, 1:09 PM IST