विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया की बुलेट प्रूफ कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाल-बाल बचे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि एक बार फिर उनकी हत्या की साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि 7 मार्च की सुबह जब वह जेड प्लस सिक्युरिटी के साथ वडोदरा से सूरत जा रहे थे, तभी उनकी कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा कि अगर बुलेटप्रूफ गाड़ी न होती तो उनमें से कोई भी जिंदा नहीं होता। उन्होंने कहा, “जब उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई है तो पूरी सिक्योरिटी मुहैया क्यों नहीं कराई गई है। मुझे सिर्फ एक वैन क्यों दी गई है, एस्कोर्ट वैन और एम्बुलेंस क्यों नहीं मुहैया कराई गई।”
इससे पहले 15 जनवरी को प्रवीण तोगड़िया संदिग्ध अवस्था में गायब हो गए थे। जिसके बाद काफी हो हंगामा मचा था। उस समय भी प्रवीण तोगड़िया ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा था कि मेरे एनकाउंटर की साजिश हो रही है, मेरी आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा था कि मैं किसी से डर नहीं रहा हूं, लेकिन मुझे डराने की कोशिश हो रही है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के ‘बॉस’ के कहने पर गुजरात क्राइम ब्रांच कर रही मेरे खिलाफ साजिश: प्रवीण तोगड़िया
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined