हालात

नहीं रहीं मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान, 71 साल की उम्र में मुंबई में हार्ट अटैक से निधन

सरोज खान कोरोना वायरस परीक्षण भी कराया गया था, लेकिन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सरोज खान ने कई फिल्मों के लोकप्रिय गानों को कोरियोग्राफ किया था। उन्हें सब प्यार से मास्टर जी कह कर बुलाते थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का मुंबई में 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने गुरुवार देर रात आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हुई। सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद उन्हें बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सरोज खान कोरोना वायरस परीक्षण भी कराया गया था, लेकिन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सरोज खान ने कई फिल्मों के लोकप्रिय गानों को कोरियोग्राफ किया था। उन्हें सब प्यार से मास्टर जी कह कर बुलाते थे।

Published: undefined

बॉलीवुड में सरोज खान का चार दशक लंबा करियर रहा। इस दौरान उन्होंने 2 हजार से ज्यादा गानों की कोरियोग्राफी की। उन्हें तीन बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका था। संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में डोला-रे-डोला गाने की कोरियोग्राफी के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था। माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब के यादगार आइटम सॉन्ग एक-दो-तीन और साल 2007 में आई फिल्म जब वी मेट के सॉन्ग ‘ये इश्क’ के लिए भी उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया गया।

सरोज खान ने आखिरी बार करण जौहर प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी फिल्म कलंक में ‘तबाह हो गए’ गाने गाने को कोरियोग्राफ किया था। 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म के गाने में माधुरी दीक्षित नजर आई थीं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined