राजस्थान में किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने की संभावनाओं के बीच पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर अपना पक्ष रखने के लिए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया दिल्ली पहुंच गई है।
सूत्रों की माने तो, वसुंधरा राजे सिंधिया ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा है। बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे सिंधिया पार्टी के दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर अपना पक्ष रखना चाहती हैं।
Published: undefined
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के चुनावी नतीजे आने के बाद से ही जिस तरह से वसुंधरा राजे सिंधिया के जयपुर स्थित आवास पर विधायकों का मिलना-जुलना शुरू हो गया था, उससे यह संदेश जा रहा था कि वसुंधरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री पद को लेकर आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए विधायकों की लामबंदी कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं।
Published: undefined
बुधवार को जैसे ही खबर आई कि पार्टी आलाकमान ने राजस्थान में नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने का मन बनाया है, वसुंधरा राजे सिंधिया ने दिल्ली आकर पार्टी आलाकमान के सामने अपना पक्ष रखने का फैसला किया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined