वाराणसी फ्लाओवर हादसे का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद लोगों और अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली। उनके साथ कांग्रेस सांसद संजय सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू और वाराणसी के पूर्व विधायक अजय राय भी मौजूद थे। इससे पहले वाराणसी पहुंचे राज बब्बर ने कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ अस्पताल जाकर हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल लिया। उन्होंने घायलों को हर संभव मदद की बात कही।
Published: 16 May 2018, 11:02 AM IST
वाराणसी में हुए फ्लाईओवर हादसे की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। जांच दल ने फ्लाईओवर के ऊपर जाकर पुल के उस हिस्से की भी जांच की जो हादसे का शिकार होकर गिर गया था।
Published: 16 May 2018, 11:02 AM IST
उत्तर प्रदेश पुल निर्माण विभाग के प्रबंध निदेशक आर मित्तल ने वाराणसी में हुए फ्लाईओवर हादसे के लिए आंधी-तूफान को जिम्मेदार ठहरा दिया है। हादसे के कारणों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि इलाके में हाल में आए आंधी-तूफान की वजह से पुल के बीम के नीचे लगे बेयरिंग का लॉक टूट गया था, जिससे ये हादसा पेश आया। मित्तल ने कहा कि निर्माण स्थल के आसपास ट्रैफिक का रास्ता बदला जाना चाहिए था।
Published: 16 May 2018, 11:02 AM IST
वाराणसी पुल हादसे में मारे गए लोगों के शवों के पोस्टमार्टम के लिए रिश्वत लेने वाले अस्पतालकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की है। वाराणसी के एसएसपी आर के भारद्वाज ने बताया कि मीडिया के जरिये पुलिस को जानकारी मिलने के बाद इस घटना में अस्पताल के एक सफाई कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published: 16 May 2018, 11:02 AM IST
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुए फ्लाईओवर हादसे के शिकार लोगों का हालचाल जानने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर वाराणसी के कबीर चौड़ा अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
Published: 16 May 2018, 11:02 AM IST
वाराणसी फ्लाईओवर हादसा मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुल का निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। प्रशासन की ओर से पुल का निर्माण करने वाली कंपनी सेतू निगम कंस्ट्रक्शन के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी के खिलाफ पहले भी दर्ज हो चुकी है एएफआईआर। पहले भी पुल निर्माण में कंपनी की लापरवाही उजागर हो चुकी है।
Published: 16 May 2018, 11:02 AM IST
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में निर्माणाधीन पुल हादसे के बाद योगी राज में सरकारी तंत्र का शर्मनाक चेहरा उजागर हुआ है। मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों के शवों के पोस्टमार्ट के लिए मृतकों के परिजनों से रिश्वत की मांग की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल से जुड़े लोग खुलेआम मृतकों के परिजनों से रिश्वत मांगते देखे गए हैं।
Published: 16 May 2018, 11:02 AM IST
वाराणसी के कैंट में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने के मामले में यूपी सरकार ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो 15 दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं इस मामले में अब तक 4 अधिकारी सस्पेंड किए जा चुके हैं।
Published: 16 May 2018, 11:02 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 May 2018, 11:02 AM IST