पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चार लोगों द्वारा आत्महत्या करने की सनसनीखेज खबर मिली है। दिल दहला देने वाली इस घटना में एक बाप ने अपनी 3 बेटियों के साथ जहर खाके खुदखुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक आर्थिक तंगी से परेशान बाप ने यह कदम उठाया। घटना वाराणसी के लक्सा थाने के नई सड़क गीता मंदिर इलाके की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के जांच कर रही है।
दरअसल दीपक गुप्ता नाम के इस शख्स ने अपनी पत्नी की गैर मौजूदगी में अपनी 9 वर्षीय बेटी नव्या, 7 वर्षीय अदिति और 5 वर्षीय रिया के साथ आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक जहर खाने से पहले दीपक गुप्ता ने अपनी पत्नी को पीटकर मायके भेज दिया था। जहर खाने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में चारों को बीएचयू स्थित सुन्दर लाल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान चारों की मौत हो गयी।
Published: undefined
दीपक के परिजनों और आसपास के लोगों ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सट्टा लगाने की वजह से मृतक दीपक गुप्ता के ऊपर काफी कर्ज हो गया था, जिससे वह परेशान रहता था। शायद यही वजह रही हो की उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया।
दीपक की भतीजी साक्षी ने पुलिस को बताया कि चाचा की तीनों बेटियां आंगन में सोयी हुई थीं। कुछ देर बाद चाचा दीपक तीनों को कमरे में ले गए और उन्हें कुछ पिला दिया। अचानक दीपक की छोटी बेटी अपनी दादी के पास गयी और बोली कि दादी पापा ने हमें कुछ पिला दिया है। इसके बाद दीपक भी बाहर आया और शौचालय चला गया। अचानक दीपक की तीनों बेटियों को उल्टियां लगने लगी। चारों की हालत बिगड़ती देख दीपक का साला उन्हें ट्रामा सेंटर ले गया, जहां इलाज के दौरान चारों ने दम तोड़ दिया।
Published: undefined
उधर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दीपक और उसकी तीनों बेटियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। डॉक्टर के मुताबिक चारों की मौत जहर खाने से हुई है। इसके अलावा दिनेश कुमार ने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
उधर घटना की सूचना पाकर वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय भी दीपक के घर पहुंचे और परिवार वालो को ढांढस बंधाया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined