वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक बार फिर हादसे की शिकार हो गई है। इस बार वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरात के उदवाड़ा और वापी स्टेशनों के बीच में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। ट्रेन ने मवेशियों को टक्कर मार दी। हादसे की खबर गुरुवार देर रात रेलवे के अधिकारियों को मिली। अधिकारी ने बताया कि हादसे से ट्रेन के फ्रंट पैनल में हल्की खरोंच आई है। इससे पहले भी इस तरह की चार घटनाएं हो चुकी हैं।
Published: 02 Dec 2022, 12:56 PM IST
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया, “उदवाड़ा और वापी के बीच समपार फाटक संख्या 87 के पास शाम करीब छह बजकर 23 मिनट पर हुई। सामने के हिस्से में मामूली खराबी थी और परिचालन संबंधी कोई समस्या नहीं थी। कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन ने शाम 6.35 बजे अपनी यात्रा फिर से शुरू की।”
Published: 02 Dec 2022, 12:56 PM IST
बता दें कि इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ चुकी है। इससे पहले 29 अक्टूबर को वंदे भारत एक्सप्रेस की टक्कर गाय से हुई थी। टक्कर के बाद इंजन का सामने का हिस्सा टूट गया था। हादसा गुजरात के वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन पर हुआ था।
Published: 02 Dec 2022, 12:56 PM IST
इससे पहले 6 अक्टूबर को भी हादसा हुआ था। मुंबई से गांधीनगर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैक पर आई एक भैंस से टकरा जाने से क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। 7 अक्टूबर को वडोदरा मंडल के आणंद के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस से एक गाय टकराई थी। 8 नवंबर को गुजरात के आणंद में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी थी।
Published: 02 Dec 2022, 12:56 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Dec 2022, 12:56 PM IST