केदारनाथ के रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे पर हुए भूस्खलन से 7 मजदूरों की मौत हो गई है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ोतरी हो सकती है। खबरों के मुताबिक, अभी और कई मजदूरों की मलबे के नीचे दबो होने की आशंका है।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, ऑल वेदर रोड का कार्य के दौरान केदारनाथ-गौरीकुंड हाईवे पर पहाड़ के ऊपर से अचानक भारी मलबा खिसक गया। मलबे की चपेट में अपने से सात मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Published: undefined
रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिलडियाल ने कहा, “हादसे के जगह पर 23 मजदूर काम कर रहे थे। जिसमें 12 मजदूर सुरक्षित हैं। इस हादसे में 7 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। वहीं 5 मजदूर गंभीर रुप से घायल हैं। मलबे में दबे मजदूरों की सही संख्या का अभी तक नहीं चल पाया है। मौके पर राहत का काम जारी है। मशीनों के जरिए मलबा को हटाया जा रहा है।”
मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव कार्यालय ने रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन से इस संबंध में जानकारी ली। जिला प्रशासन को बचाव और राहत कार्यों को युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined