उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे का बुधवार को 11वां दिन रहा। पिछले 11 दिनों से टनल के अंदर 41 मजदूर फंसे हुए हैं। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने बताया कि टनल के अंदर ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू करते हुए कुल 39 मीटर के बाद 6 मीटर का एक और पाइप सफल तरीके से डाला गया है। इस पाइप को डालने के बाद 60 मीटर में से अब तक कुल 45 मीटर तक की ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है।
Published: undefined
साथ ही हॉरिजेंटल ड्रिलिंग के लिए जरूरी माइक्रो टनलिंग के उपकरण साइट पर पहुंच गए हैं। अतिरिक्त बैकअप मशीनें भी उपलब्ध हैं। ओएनजीसी वर्टिकल बोरिंग के लिए यूएसए, मुंबई और गाजियाबाद से मशीनरी मंगवा रही है। सुरंग के अंदर एक बहाव बनाने के लिए काम चल रहा है, जिसमें 180 मीटर से 150 मीटर तक एक सुरक्षित चैनल स्थापित किया गया है। सेना इस उद्देश्य के लिए बॉक्स कल्वर्ट जुटा रही है।
Published: undefined
एनएचआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद ने कहा कि 40 मीटर से 50 मीटर के बीच का हिस्सा सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसे पार करने के बाद हम अधिक आत्मविश्वास के साथ बात कर सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि ऑपरेशन में अब और कितना समय लगेगा, उन्होंने कहा कि अगर हमें किसी बाधा का सामना नहीं करना पड़ा और हम इसी गति से आगे बढ़े तो हमें बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह कुछ अच्छी खबर मिल सकती है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined