उत्तराखंड में एक अगस्त यानी आज से पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। महाराष्ट्र और यूपी के बाद अब उत्तराखंड में पॉलीथीन के इस्तेमाल पर पाबंदी के बाद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य में 1 अगस्त से पॉलीथीन के प्रयोग पर सख्ती करने का निर्णय लिया। अगर कोई भी इसका प्रयोग करते पाया गया तो उससे 500 से 5 हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पॉलीथिन के इस्तेमाल से पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है, उसके साथ ही कृषि, पशु एवं पक्षियों को भी बहुत हानि पहुंचती है।
Published: undefined
सीएम ने प्रदेश की जनता से प्रदेश को स्वच्छ रखने एवं पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कल एक अगस्त से पॉलीथिन के इस्तेमाल पर सख्ती करने का निर्णय लिया है, ताकि प्रदेश को स्वच्छ एवं निर्मल बनाया जा सके।
उन्होंने थोक विक्रेताओं से आग्रह किया था कि वह समय रहते पॉलीथिन का स्टाक समाप्त कर दें, क्योंकि इस बार सरकार सख्ती के साथ पॉलीथिन से निपटेगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined