हालात

उत्तराखंडः मंत्री के सामने जहर खाने वाले व्यापारी की मौत, जीएसटी-नोटबंदी से था परेशान

उत्तराखंड बीजेपी मुख्यालय में मंत्री के सामने जहर खाने वाले व्यापारी प्रकाश पांडे की अस्पताल में मौत हो गई है। पांडे ने मोदी सरकार की नोटबंदी और जीएसटी की वजह से तबाह होने की वजह से यह कदम उठाया था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया जनता दरबार में अपना दर्द बयान करते हुए व्यापारी प्रकाश पांडे

उत्तराखंड के बीजेपी कार्यालय में जनता दरबार के दौरान जहर खाने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसायी प्रकाश पांडे की मौत हो गर्इ है। पिछले तीन दिनों से पांडे का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। पांडे के निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पांडे को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास किया था।

Published: 09 Jan 2018, 3:16 PM IST

फोटोः सोशल मीडिया

ट्रांसपोर्ट व्यापारी प्रकाश पांडे 6 जनवरी को राज्य बीजेपी मुख्यालय में आयोजित कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचे थे। उसने मंत्री के सामने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार की नोटबंदी और जीएसटी की वजह से उसका व्यवसाय तबाह हो गया और वह बुरी तरह से कर्ज में डूब गया है। पांडे ने आरोप लगाया था कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से उसके व्यवसाय को भारी नुकसान हुआ है और प्रदेश सरकार में भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस दौरान उसने यह भी बताया कि वह लंबे समय से बीजेपी से जुड़ा रहा है। मंच पर बैठकर लोगों की शिकायत सुन रहे मंत्री और अन्य लोगों के सामने जैसे ही उसने बताया कि उसने जहर खा लिया है तो वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पांडे को मंत्री की गाड़ी से ही अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत खराब होने पर मैक्स अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान आज 9 जनवरी को उसने दम तोड़ दिया।

Published: 09 Jan 2018, 3:16 PM IST

फोटोः  सोशल मीडिया

घटना की जानकारी मिलने पर काठगोदाम, नैनीताल के रहने वाले प्रकाश पांडे को देखने के लिए कई नेता अस्पताल पहुंचे। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अस्पताल जाकर पीड़ित का हालचाल लिया था और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। हालांकि, इससे पहले अपनी समस्या के बारे में पांडे प्रधानमंत्री कार्यालय और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को कई पत्र लिख चुके हैं, लेकिन उन्हे कोई राहत नहीं मिली।

कृषि मंत्री के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचे पांडे ने रो-रो कर अपना हाल सबको बताया था। उन्होंने कहा था, “मुझे इस सरकार ने परेशान कर दिया है, नोटबंदी और जीएसटी के बाद मैं कर्जदार हो गया हूं।” पांडे ने आगे कहा, “पिछले पांच वर्षों से मैं सरकार तक अपनी समस्या पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुख्यमंत्री किसी काम के नहीं हैं… वह किसी की नहीं सुनते। मेरी तरह नोटबंदी और जीएसटी की वजह से तबाह हुए और भी कई लोग हैं। मैं अब जीना नहीं चाहता। मैंने जहर खा लिया है।”

Published: 09 Jan 2018, 3:16 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 09 Jan 2018, 3:16 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया