कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस संबंध में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जानकारी देते हुए कहा, "प्रदेश में कोरोना महामारी के मद्देनजर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।”
Published: 18 Apr 2021, 11:11 AM IST
12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीख अभी जारी नहीं की गई हैं। नई तारीख जल्द जारी की जाएंगी। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई, 2021 से शुरू होने वाली थीं। उत्तराखंड बोर्ड ने यह फैसला CBSE, CISCE और अन्य राज्य बोर्ड्स की ओर से कोरोना वायरस की महामारी की वजह से बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने के ऐलान के बाद लिया है।
राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। संक्रमण की रफ्तार अगर काबू होती दिखाई देती है तो जून में परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। जो छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे इस संबंध में ताजा अपडेट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं।
Published: 18 Apr 2021, 11:11 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Apr 2021, 11:11 AM IST