हालात

उत्तराखंड: केदारनाथ में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है, कांग्रेस नेता का आरोप

कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी ने प्रदेश सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि केदारनाथ उपचुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है।

कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी
कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी 

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और अन्य सभी प्रत्याशी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच में मुख्य मुकाबला बताया जा रहा है। 

Published: undefined

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भुवन कापड़ी ने सोमवार को पत्रकारों के बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर कटाक्ष किया।

कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी ने प्रदेश सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि केदारनाथ उपचुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है।

Published: undefined

उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में तमाम सरकारी कर्मचारियों को बीजेपी सरकार ने प्रचार प्रसार में लगा दिया है। क्षेत्रीय विधायक के निधन के बाद जितने उपचुनाव हुए हैं उन सभी चुनाव में परिवार के सदस्यों को ही टिकट दिया गया है, यह पहला मौका है जब बीजेपी ने उनके परिवार के बजाय किसी और को टिकट दिया है।

Published: undefined

भुवन कापड़ी ने उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत की जीत होगी। वह भू-कानून और अन्य मुद्दों को लेकर काफी गंभीर हैं और प्रखर वक्ता हैं।

Published: undefined

बता दें कि उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को होगा, जबकि रिजल्ट की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में कुल 90,540 मतदाता हैं। इसमें 44,765 पुरुष और 45775 महिला मतदाता शामिल हैं। क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 173 मतदान बूथ बनाए गए हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined