उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के तपोवन क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही की खबर है। जोशीमठ के रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशना जारी है। ग्लेशियर धोली नदी के किनारे से बह रहा है। इसमें कई लोगों के बहने की आशंका जताई गई है। आईटीबीपी के 200 से ज्यादा जवान बचाव कार्य में जुट गए हैं। SDRG की 10 टीमें भी मौके पर पहुंचीं हैं। इस बीच हरिद्वार, ऋषिकेष और श्रीनगर में अलर्ट जारी किया गया है। नदी के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। अभी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है कि इस तबाही में कितना नुकसान हो पाया है।
Published: undefined
उत्तराखंड की चमोली पुलिस के मुताबिक, जोशीमठ के तपोवन क्षेत्र में ग्लेशियर के टूटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हो गया है। अलकनंदा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। उत्तराखंड के चमोली के जिलाधिकारी ने अधिकारियों को धौलीगंगा नदी के किनारे बसे गांवों में रहने वाले लोगों को वहां से हटने का निर्देश दिया है।
Published: undefined
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ के तपोन में ग्लेशियर टूटने पर कहा, “अलकनंदा नदी के किनारे बसे लोगों को वहां से निकाला जा रहा है। एहतियात के तौर पर भागीरथी नदी के प्रवाह को रोक दिया गया है। अलकनंदा के पानी के प्रवाह को रोकने के लिए श्रीनगर बांध और ऋषिकेश बांध को खाली कर दिया गया है। एसडीआरएफ अलर्ट पर है। मैं मौके के लिए रवाना हो रहा हूं।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined