उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के जमराड़ी गांव में एक अजीब सी बीमारी फैलने से हड़कंप मचा हुआ है। गांव में एक साथ 111 लोगों के बीमार होने से लोग दहशत में हैं। हर किसी में इस बीमारी के अलग-अलग लक्षण देखने को मिल रहे हैं, जिससे लोगों के लिए यह समझना मुश्किल हो रहा है कि यह कौन सी बीमारी है। किसी को उल्टी हो रही है। तो किसी को पेट दर्द की शिकायत है।
Published: undefined
तीन दिन पहले गांव की एक स्कूली छात्रा की मौत के बाद गांव में लगाए गए चिकित्सा शिविर में यह बात सामने आई है। टायफाइड और पीलिया की आशंका को लेकर ग्रामीणों की मांग पर स्वास्थ्य विभाग ने शिविर तो लगा दिया, लेकिन बीमार पाए गए किसी भी ग्रामीण की न तो उचित जांच की गई और न ही उनका समुचित इलाज किया गया।
Published: undefined
दहशत में जी रहे ग्रामीणों ने संभावना जताई है कि छात्रा की मौत पीलिया की वजह से हुई हो सकती है। जमराड़ी गांव की ग्राम प्रधान कविता महर और ललित महर की मांग पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। चिकित्सक डॉ. प्रतीक पांडे के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक विद्यालय के 54 स्कूली बच्चों की चिकित्सकीय जांच की।
Published: undefined
स्वास्थ्य विभाग की टीम की जांच में ये सभी बच्चे बीमार पाए गए। गांव में रहने वाले अन्य 57 लोग भी बीमार मिले। विभाग की टीम का कहना है कि बीमार पाए गए लोगों में बुखार, उल्टी, पेट दर्द, सिर दर्द सहित अन्य तकलीफों की शिकायत पायी गई है। टीम इसे मौसम की वजह से होने वाली बीमारी बता रही है। लेकिन गांव के लोग इससे संतुष्ट नहीं हैं औऱ अनिष्ट की आशंका से चिंता में हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined