उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। ऐसा इसलिए कि 16 जनवरी को कोविड टीकाकरण अभियान के तहत मृतक को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया था। मृतक जिला अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर तैनात था और उसका नाम महिपाल था।
Published: undefined
खबरों की मानें तो रविवार शाम घर पर महिपाल की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। परिजनों के अनुसार इलाज के लिए 108 को फोन करके जानकारी दी गई। लेकिन 108 आने से पहले ही तबीयत ज्यादा खराब होते देख आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया।
Published: undefined
हालांकि CMO मुरादाबाद ने एक न्यूज चैनल से कहा कि वैक्सीन का कोई रिएक्शन प्रतीत नहीं होता है। मृत्यु के कारण की जांच की जा रही है. पोस्मार्टम कराएंगे। ये पहले कोरोना संक्रमित नहीं थे।
मृतक स्वास्थ्यकर्मी के बेटे विशाल ने कहा कि मुझे मौत का कारण टीके की वजह से लग रहा है जो कोरोना वैक्सीन लगी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined