हालात

उत्तर प्रदेश: प्रतिमा विसर्जन के दौरान कई जगहों पर हिंसक झड़प और गोलीबारी, 2 की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर, आगरा और कौशांबी में प्रतिमा विसर्जन यात्रा में जबरदस्त बवाल देखने को मिला। झड़प और हंगामे की वजह से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोगों से ज्यादा घायल हो गए। 

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में प्रतिमा विसर्जन के दौरान झड़प और हंगामा

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और झड़पों में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। विजयादशमी के उत्सव के दौरान शुक्रवार को एक बच्ची और एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला गोली लगने से घायल हो गई।

अधिकारी के मुताबिक, समान तरह की घटनाओं में दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। हिंसा की अधिकतर घटनाएं आगरा, कौशांबी और सुल्तानपुर में हुई हैं। सुल्तानपुर के कूरेभार में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत के बाद माहौल अचानक बिगड़ गया। दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जौनपुर के कुसा गांव में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान एक ट्रैक्टर ने 7 साल की बच्ची को कुचल दिया, जिसके बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रतापगढ़ जिले के विक्रमपुर गांव में उत्सव के दौरान चली गोली 35 साल की अनीता सिंह को जा लगी। कौशांबी में स्थिति नियंत्रण से बाहर निकल गई। इस दौरान हिंसक झड़प में 4 लोग घायल हो गए।

Published: undefined

बागपत जिले के बड़ौत में भी तनाव देखने को मिला। दिगंबर जैन कॉलेज की दो छात्राएं रावण दहन देखने आई थी। लड़कियों ने इस दौरान कुछ मनचलों की शिकायत की, जिसके बाद झड़प हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा, “इस दौरान मामूली हाथापाई हुई और आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।” आगरा के खांडौली में भी जुलूस के मार्ग को लेकर हुए विवाद में झड़प हुई।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined