उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक-4 को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है। इस गाइडलाइंस के तहत सरकार ने बहुत सारी चीजों को लेकर छूट दी है। साप्ताहिक बंदी को लेकर सरकार ने कोई छूट नहीं दी है। मतलब यह कि शनिवार और रविवार को पहले ही की तरह बाजार बंद रहेंगे। हालांकि इस में यह जरूर कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर डीएम स्थानीय स्तर पर कोई लॉकडाउन नहीं करेंगे। शनिवार और रविवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर, बाजार, दुकान, मॉल, दफ्तर पहले ही की तरह बंद रहेंगे।
Published: undefined
गाइडलाइंस के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 सितंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और थिएटर सभी भी बंद रहेंगे। अंतिम संस्कार में 20 और शादी में 30 लोग हिस्सा ले सकते हैं। यह व्यवस्था 20 सितंबर तक जारी रहेगी। 21 सितंबर से शुरू होने वाली सेवाओं के लिए प्रोटाकॉल अलग से जारी होंगे।
Published: undefined
गाइडलाइंस के अनुसार, अनलॉक-4 के दौरान प्रदेश के अंदर या बाहर लोगों के आने-जाने के अलावा मालवाहक सेवाओं पर भी किसी तरह की रोक नहीं रहेगी। इसके लिए अलग से किसी पास की जरूरत नहीं है। 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, 10 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बीमार लोगों को आपात परिस्थितियों को छोड़कर घर के भीतर ही रहने की सलाह दी गई है।
Published: undefined
लखनऊ में 7 सितंबर से मेट्रो संचालन के लिए राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इस संबंध में सोमवार को प्रदेश सरकार एक बैठक करेगी। बैठक में मेट्रो संचालन के लिए गाइडलाइंस तय की जाएंगी। वहीं, लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से बिजनेस कॉन्टन्युअटी प्लान पहले ही तैयार किया जा चुका है।
Published: undefined
21 सितंबर से ये अनलॉक होंगे:
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined