हालात

यूपी: एसपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में गठबंधन और सीट बंटवारे पर चर्चा, बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आने वाले चुनावों में गठबंधन करने का अधिकार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दे दिया गया है। अब वही गठबंधन और सीटों की बंटवारे पर फैसला करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गठबंधन और सीटों के बंटवारे पर चर्चा

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग से मांग करेगी कि लोकसभा चुनाव बैलट पेपर से कराए जाएं। उन्होंने कहा कि अगर निर्वाचन आयोग ने उनकी बात नहीं मानी तो वे दूसरे दलों से बात करेंगे और फिर आंदोलन करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने की मांग भी की जाएगी।

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में गठबंधन करने का अधिकार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिया गया है। अब वही गठबंधन और सीटों की बंटवारे पर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वे खुद संभल से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

Published: undefined

बैठक में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, उपाध्यक्ष किरनमय नंदा और राज्ससभा सांसद जया बच्चन सहित कई नेता मौजूद थे। लेकिन इस बैठक में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मंत्री आजम खान नहीं पहुंचे।

कार्यकारिणी की बैठक में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और आजम खान के शामिल नहीं होने के बारे में पूछे जाने समाजवादी पार्टी महासचिव ने कहा कि सभी का बैठक में आना जरूरी नहीं है। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में करीब 90 प्रतिशत सदस्य मौजूद थे।

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीएसपी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन की बात लंबे समय से चल रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया