देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का इलाहाबाद पैतृक शहर है और यहीं पर उनका पैतृक आवास आनंद भवन भी है। आपको जानकर यह हैरानी होगी पंडित नेहरू के पैतृक आवास आनंद भवन के सामने लगी उनकी प्रतिमा को प्रशासन ने सिर्फ इसलिए हटवा दिया, क्योंकि उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूर्ति स्थल का विस्तार करना था।
वहीं मीडिया ने पंडित नेहरू की प्रतिमा को हटाने को लेकर जब सवाल पूछा तो प्रशासन ने कहा कि चौराहे का सौंदर्यीकरण कराने के लिए मूर्ति को हटाया गया है। प्रशासन से जब यह पूछा गया कि सौंदर्यीकरण ही करना था तो पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति को क्यों नहीं हटाया गया? इसका प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं था।
Published: undefined
प्रतिमा हटाने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि योगी सरकार ने बदले की भावना से यह कार्रवाई करवाई है। कांग्रेस का कहना है कि एक विचारधारा को खत्म करने के लिए बीजेपी सरकार ने पंडित नेहरू की प्रतिमा को हटाने का दुर्भाग्यपूर्ण काम किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined