हालात

उत्तर प्रदेशः जिस स्कूल में टीचर ने मुस्लिम छात्र की बेरहमी से करवाई थी पिटाई, उसे बंद करने का आया आदेश

मामले की जांच में पता चला कि स्कूल की मान्यता एक वर्ष पूर्व ही खत्म हो चुकी थी। 2019 में स्कूल ने नर्सरी से कक्षा 5 तक की मान्यता ली थी, जिसकी अवधि 2022 में पूरी हो चुकी है। इसीलिए बिना मान्यता के संचालित स्कूल को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

यूपी के जिस स्कूल में टीचर ने मुस्लिम छात्र की बेरहमी से करवाई थी पिटाई, उसे बंद करने का आया आदेश
यूपी के जिस स्कूल में टीचर ने मुस्लिम छात्र की बेरहमी से करवाई थी पिटाई, उसे बंद करने का आया आदेश फोटोः IANS

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में स्थित नेहा पब्लिक स्कूल को बंद करने को आदेश दिया गया है। यह कार्रवाई इस स्कूल में एक शिक्षिका द्वारा एक मुस्लिम छात्र को दूसरे छात्रों से पिटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में की गई है।

Published: undefined

दो दिन पहले शुक्रवार को इस स्कूल का एक विवादित वीडियो सामने आया था। वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला शिक्षक एक मुस्लिम छात्र को अन्य छात्रों से पिटवा रही है और साथ ही मुसलमानों की इसी तरह सुधारने की बात कह रही है। वीडियो वायरल होने बाद मामले की जांच में पता चला कि स्कूल की मान्यता एक वर्ष पूर्व ही खत्म हो चुकी थी।

Published: undefined

बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2019 में स्कूल ने नर्सरी से कक्षा पांच तक की मान्यता ली थी। यह अंतरिम रूप से तीन वर्ष के लिए दी जाती है। इसकी अवधि 2022 में पूरी हो चुकी है। इसके बाद प्रबंधन ने लिए मान्यता रिन्यू नहीं कराया। बिना मान्यता के संचालित स्कूल को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। आगे विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

Published: undefined

शुक्रवार को सामने आए वीडियो में स्कूल की महिला शिक्षक एक मुस्लिम बच्चे को उसके सहपाठियों से थप्पड़ लगवाते नजर आ रही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला शिक्षक एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी करती नजर आ रही है। स्कूल बंद होने के बाद बच्चों का एडमिशन दूसरे स्कूल में कराया जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined