उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्नयाथ के राज में चोरों और ढगों से खुद उनकी पार्टी तक के सांसद सुरक्षित नहीं है। मुरादाबद के सांसद कुवर सर्वेश कुमार से 1 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यहां के एसएसपी ने बताया कि राजू नाम के ठग ने मुरादाबाद के सांसद कुवर सर्वेश कुमार को मोबाइल पर फोन किया था और उनके करीबी परिचित का नाम लेकर जरूरत होने की बात कर 1 लाख रुपये फर्जी खाते में ट्रांसफर करा लिए। सांसद ने रकम खाते में ट्रांसफर दी। ठगी का खुलासा तब हुआ जब सांसद ने अपने परिचित से रकम मिलने के बारे में जानकारी करनी चाही। मामले सामने आने के बाद सांसद ने एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश से शिकायत की।
शिकायत के बाद स्पेशल टास्क फोर्स ने मोबाइल पर मुरादाबाद के सांसद कुवर सर्वेश कुमार का नजदीकी बताकर सांसद से ठगी करने वाले शख्स को गजरौला के गागन पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक आधार, डीएल, वोटर कार्ड, ठगी में इस्तेमाल डेविड कार्ड, पासबुक, मोबाइल फोन, एक कार और हजार रुपये बरामद किए हैं।
Published: 13 Jan 2019, 9:56 AM IST
यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़ा गया ठग राजू मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र के चौरासी का रहने वाला है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने परिचित होने का झांसा देकर सांसद से एक लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। आरोपी के खिलाफ मुरादाबाद के थाना मझौला में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
यह पहली बार नहीं है जब सांसद महोदय चोरों और ठगों के शिकार हुए हैं। इससे पहले बीजेपी सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के दिल्ली आवास पर चोरों ने सेंधमारी की। उस वक्त सांसद के घर से चोरों ने लाखों रुपये की नगदी के साथ सामान पर हाथ साफ किया था। इसके बाद सांसद ने संसद मार्ग थाने में मामला दर्ज कराया था।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 13 Jan 2019, 9:56 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 13 Jan 2019, 9:56 AM IST