हालात

उन्नाव: भाई के अंतिम संस्कार में पहुंचा कुलदीप सेंगर, 72 घंटे का मिला है पैरोल 

उन्नाव दुष्कर्म मामले के आरोपी और बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई मनोज सेंगर का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सेंगर परिवार के पैतृक घर उन्नाव और माखी गांव में भारी बल की तैनाती की गई है। 

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर और उनके भाई अतुल सेंगर को अपने छोटे भाई मनोज सेंगर के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए उन्नाव के परियर घाट पर पहुंचे। 72 घंटे की पैरोल मिलने के बाद भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली से कुलदीप सेंगर को और अतुल सेंगर को लखनऊ जेल से उन्नाव लाया गया।

Published: 28 Oct 2019, 1:34 PM IST

रविवार को ही वकीलों ने कोर्ट से भाई की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई अतुल की पैरोल की मांग की थी। इसपर कोर्ट ने दोनों आरोपितों के 72 घंटे के पैरोल की मंजूरी दी, इसमें तिहाड़ जेल से ले जाने और लाने तक का भी समय शामिल है।

Published: 28 Oct 2019, 1:34 PM IST

मनोज सेंगर दिल्ली में रहकर कुलदीप सेंगर के मामलों को देख रहा था। रायबरेली में 28 जुलाई के दुर्घटना मामले में वह भी ओरोपी था। इस हादसे में कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता बाल-बाल बची थी और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि पीड़िता के दो महिला रिश्तेदारों की मौत हो गई थी।मनोज सेंगर रावण का भक्त था और सभी से 'जय लंकेश' कहकर मिलता था। उन्होंने रावण का एक लॉकेट भी पहना था।

Published: 28 Oct 2019, 1:34 PM IST

पिछले साल दोनों भाइयों के जेल जाने के बाद से वह ही परिवार की देखरेख कर रहा था। कुलदीप सेंगर को दुष्कर्म मामले में जेल में डाल गया, जबकि अतुल सेंगर को दुष्कर्म पीड़िता के पिता के साथ हिरासत में मारपीट करने के आरोप में जेल भेजा गया। इस बीच सेंगर परिवार के पैतृक घर उन्नाव और माखी गांव में भारी बल की तैनाती की गई है। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों के दिन में अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है।

Published: 28 Oct 2019, 1:34 PM IST

बता दें कि पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर साल 2017 में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने का आरोप है। इसके बाद लड़की के पिता को झूठे मुकदमे में फंसाकर उन्हें जेल में डलवाने और साल 2018 में पिता की थाने में पीट-पीट कर हत्या करने का भी आरोप है। इसी केस में कुलदीप सेंगर, जयदीप सेंगर और उनके 2 सहयोगी अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: 28 Oct 2019, 1:34 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 28 Oct 2019, 1:34 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया